मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सितंबर तक 30,000 रिक्त पदों पर नियुक्ति का दिया लक्ष्य
झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की । जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को सितंबर के अंत तक विभिन्न विभागों में लगभग 30,000 से ज्यादा रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य दिया ।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 5000 पुलिसकर्मी एवं 583 उत्पाद सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया में भी तेजी लाने को कहा । बैठक में मौजूद अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को बताया गया की 583 उत्पाद सिपहिया की दौड़ प्रक्रिया जुलाई एवं 5000 पुलिस बहाली की दौड़ आगामी 15 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी ।
बैठक में मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अजय कुमार सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।