गोड्डा – महागामा रेल लाइन 2026 तक पूरी होगी : सांसद निशिकांत दुबे
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्विटर यानी की X पर एक ट्वीट साझा करते हुए कहा की , मोदी की गारंटी के अंतर्गत गोड्डा महागामा रेल लाइन 2026 तक पूरी होगी और आज से महागामा – पीरपैंती रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है । 2026 में गोड्डा से महागामा रेल पर बैठकर जाऊँगा । इसी तरह 2027 में महागामा से पीरपैंती रेल पर बैठकर जाऊंगा ।
आगे उन्होंने कहा कि काश विपक्षी नेता विरोध व जात-पात की राजनीति छोड़ पाते । उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का भी आभार जताया ।