गांडेय , बगोदर एवम धनवार में सम्मानित होंगे भाजपा कार्यकर्ता
लोकसभा में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पुनः बनने के बाद एवं आगामी विधानसभा के मध्य नजर पूरे झारखंड राज्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा आयोजित किया जा रहा है , जिसमें लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बूथों में काम करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से कोडरमा लोकसभा में 13 जुलाई को गांडेय विधानसभा , 14 जुलाई को बगोदर विधानसभा एवम धनवार विधानसभा मे अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा , जिसमें कोडरमा संसद एवम केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी ।