देवघर में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला: निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार पर बोला हमला, 12 घंटे के मौन का ऐलान
देवघर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला , इस पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कड़ी आलोचना करते हुए झारखंड सरकार के ऊपर हमला बोला एवं विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को मारने व डराने की रणनीति तक इस हमले को नाम दिया ।उन्होंने कहा लगातार हो रही गुंडागर्दी पर विरोध स्वरूप कल 12 घंटे का मौन धारण करने की बात कही ।
साथ ही उन्होंने दोनों कार्यकर्ताओं का इलाज धनबाद में व स्वस्थ होने की सूचना दी । जहां उन्होंने धनबाद के सांसद ढुलू महतो की देखरेख में दोनों नेताओं के इलाज होने की बात कही ।
वही एक और फेसबुक पर पोस्ट करते हुए सृष्टि की हत्या पर मधुपुर के विधायक हफीजुल अंसारी के खिलाफ भी हमला बोला और सरकार से प्रश्न किया कि कब तक हम अपनी बेटी एवं बहुवो को खोते रहेंगे व उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा ?