मोहर्रम जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने शिव मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में किया पथराव इसके बाद तीन युवकों को पुलिस हिरासत में लिया गया , जिसे भजापा नेताओ ने नाराजगी जताई ,
बता दे की शहर के शिव मोहल्ला – मुस्लिम बाजार में बुधवार रात मोहर्रम जुलूस के अंत में साजिश के तहत शिव मंदिर पर एवं भाजपा नेता विवेश जलान के घर पर पथराव किया गया , जहां दोनों तरफ ही असामाजिक तत्वों ने घर खाली कराने ओर मोहल्ले से भगाने के उद्देश्य से पत्थरबाजी की ऐसा भुक्तभोगी विवेश जालान एवम गौतम कुमार ने अपने प्रथमिकी आवेदन मे कहि ।
वहीं मोहल्ले के लोगों का कहना है की विशेष संप्रदाय के लोग फिलिस्तीन का नारा लगाते हुए , फिलिस्तीन लिखे हुए शर्ट पहने हुए , आग का करतब दिखा रहे थे , जहां शांति समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि इस तरह का कोई भी करतब नहीं दिखाया जाएगा , उसके बाद भी पुलिस प्रशासन की बात ना मानते हुए लोग लगातार ऐसे करतब पूरे शहर में दिखाते रहे , जिससे मोहल्ले में रहने वाले बच्चों एवम महिलाओं में भय का माहौल बना रहा ।