झारखंड में नया जिला बनेगा घाटशिला, जातीय जनगणना की भी तैयारी: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने घाटशिला अनुमंडल को जिला बनाने की कागजी कार्यवाही शुरू कर दी है। घाटशिला को जिला बनाने की दिशा में पहल तेज कर दी गई है। विधायक रामदास सोरेन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें लिखा था कि घाटशिला अनुमंडल सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है और क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग है कि इसे जिला घोषित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। अब विधानसभा चुनाव का समय नजदीक है और अगर चुनाव नवंबर में होते हैं तो इससे पहले घाटशिला का जिला बनना तय माना जा रहा है।
इसके अलावा, झारखंड सरकार भी बिहार की तर्ज पर जातीय जनगणना कराने की तैयारी में जुट गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जनगणना बहुत जरूरी है और इसके लिए कार्मिक विभाग को काम आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।