Email id : info@janmabhoomibharat.com
HomeHindiबाबूलाल मरांडी : संथाल परगना में अचानक मुस्लिम जनसंख्या का विस्फोट चिंता का विषय , राज्य सरकार से एसआईटी गठन की मांग

बाबूलाल मरांडी : संथाल परगना में अचानक मुस्लिम जनसंख्या का विस्फोट चिंता का विषय , राज्य सरकार से एसआईटी गठन की मांग

बाबूलाल मरांडी : संथाल परगना में अचानक मुस्लिम जनसंख्या का विस्फोट चिंता का विषय , राज्य सरकार से एसआईटी गठन की मांग

झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्विटर हैंडल एक्स पर झारखंड के संथाल परगना में लगातार डेमोग्राफी बदलने से संथाल परगना के अस्तित्व के खतरे में आने की बात कही , उन्होंने कहा कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो आने वाले कुछ वर्षों में संथाल परगना से आदिवासी समाज विलुप्त हो जाएगा । उन्होंने राज्य सरकार से एसआईटी का गठन कर शीघ्र कार्यवाही करने को कहा ।

एक और पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट की नहीं देश की राजनीति करती है , पिछले 5 सालों के दौरान संथाल परगना में अचानक से हुआ मुसलमानों की जनसंख्या का विस्फोट पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है ।

Share With:
Rate This Article
No Comments

Leave A Comment