मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सरयू राय की मुलाकात से सत्ता के गलियारों में चर्चाओं का दौर, जमशेदपुर पूर्व के विधायक ने 2019 में रघुबर दास को हराकर जीता था निर्दलीय चुनाव
जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की मुलाकात , इसके बाद से सत्ता के गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है ।
बता दे कि पूर्व में भजपा के विधायक रहे एवम मुखर हो के भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाले सरयू राय ने झारखंड में 2019 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़ दी, और जमशेदपुर पूर्व से निर्दलीय के रूप में जीत हासिल की, जिसमें मौजूदा मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराया था ।
हाल में हुए लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने भाजपा के वर्तमान सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा धनबाद लोकसभा सीट से की थी ।