रांची: मोहर्रम चंदा वसूली के नाम पर गुंडों ने दुकानदार से की मारपीट, बाबूलाल मरांडी ने की गिरफ्तारी की मांग”
झारखंड के रांची में चंदा वसूली के नाम पर गुंडो द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट व बदसुलूकी की घटना । पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार रिंकू दास पिता सचिंद्रनाथ दास अपनी म्यूजिकल स्टोर्स संकट मोचन मंदिर के सामने मेन रोड रांची में चलता है । आज सुबह 11:20 के करीब अज्ञात लोग आकर उनसे चंदा मांगते हैं एवं गाली – गलौज करने लगते हैं। बाद में उसे रॉड से मारते हुए रोड पर ले जाते हैं और जाते समय देख लेने की धमकी भी दे कर जाते हैं ।
इस घटना का संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीसीटीवी फुटेज को अपने ट्विटर अकाउंट एक्स पर डालते हुए पुलिस से सम्मिलित मोहर्रम के नाम पर चंदा वसूली करने आए व मारपीट करने वाले गुंडो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने एवं दुकानदार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहते हैं।